बेटी ने घर से भागकर की शादी, तो नाराज़ पिता ने उठाया यह कदम

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक पिता के बेटी के जीवित रहते उसके नाम का मृत्यु भोज रखने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, युवती ने घर से भागकर परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. पिता जब बेटी को समझाने गए तो उसने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद गुस्से में लाल पिता ने भी बेटी को मृत मानकर उसका मृत्यु भोज रखा.

लव मैरिज के बाद बेटी ने पिता को पहचानने से किया इनकार

जब यह मामला थाने पहुंचा तो वहां भी बेटी ने अपने पिता को पहचानने से इनकार कर दिया. युवती ने पुलिसवालों से कहा कि वो इस आदमी को नहीं जानती है.

कोर्ट मैरिज-court marriage

इस तरह परवान चढ़ा प्यार कि भूल गई पिता को..

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुचदौड़ गांव में रहनी वाली 19 साल की लड़की का पास के ही गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. दोनों क्लास 6 से एक-दूसरे को जानते हैं. लड़के का अक्सर युवती के यहां आना-जाना था. इस बीच दोनों में प्यार हो गया और एक दिन दोनों ने गुपचुप तरीके से किसी को बताए बिना घर से भागकर शादी कर ली. जब इस मामले की रिपोर्ट थाने में की गई, तो युवती अपने पति के साथ थाने पहुंची. यहां पिता ने अपनी बेटी को देखकर उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की तो वो बोल पड़ी- मैं नहीं जानती ये कौन हैं.

शोक संदेश छपवाकर मृत्यु भोज का दिया आमंत्रण
बेटी की इस हरकत से आहत पिता ने भी उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए. उन्होंने बेटी को मृत समझकर उसका मृत्यु भोज आयोजन करने की ठान ली. नाराज़ पिता ने बाकायदा शोक संदेश छपवाकर अपने रिश्तेदारों और संबंधियों को मृत्यु भोज के लिए बुलाया.

साथ पढ़ने वाले युवक से की कोर्ट मैरिज

इधर, परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि बेटी ने एक पिता के दर्द को नहीं समझा. 19 साल की बेटी ने परिवार के खिलाफ कक्षा 6 से साथ-साथ पढ़ने वाले युवक से कोर्ट मैरिज कर ली. पिता और घर के बाकी लोगों ने उसे काफी समझाया, लेकिन लड़की ने एक न सुनी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*