बिपिन रावत और उनकी पत्नी को बेटियों ने दी मुखाग्नि, सेना ने दी 17 तोपों की सलामी

नई दिल्ली। तमिलनाडु के नीलगिरी में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा। जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने अंतिम संस्कार के रस्मों को निभा रहीं हैं। पति-पत्नी को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

A tribute to CDS General Bipin Rawat Funeral Update KPA

दोपहर दो बजे के बाद इनके पार्थिव शरीर को सेना के तीनों अंगों के मिलिट्री बैंड के साथ धौलाकुआं के बरार स्कावयर के लिए रवाना किया गया। करीब 7:15 बजे दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहेंगे। जनरल रावत की यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स अंतिम संस्कार की व्यवस्था संभाल रही है। बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनसुख मां​डविया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पशुपति कुमार पारस ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा-ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हम सभी बहुत दुखी हैं। उन्होंने हमेशा सेना के लिए काम किया। चाहे चीन के मामले हो या पाकिस्तान के मामले, हर मोर्चे पर हमेशा डट कर सामना किया। उन्हें अपनी जन्मभूमि से भी बहुत लगाव था।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमने इतने अच्छे सैनिक को खो दिया है। हम आशा करते हैं कि परमात्मा उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दें।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेबिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और रामदास आठवले ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता हरिश रावत ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

-CDS जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का पार्थिव शरीर आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सेना, नेवी और एयरफोर्स के सीनियर ऑफिसर्स पहुंचे। उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजित डोभाल ने भी श्रद्धांजलि दी।

 

पीएम सहित तमाम नेताओं और सैन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने CDS जनरल बिपिन रावत समेत सभी 13 शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों ने भी दी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन की खबर देश भर के अखबारों में पहले पन्ने पर रही। ज्यादातर अखबारों ने पेज के 70 प्रतिशत तक हिस्से पर उनकी खबर और उपलब्धियों को छापा। अंग्रेजी के अखबरों टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स ने सीधी हैडलाइन ली है तो हिंदी के अखबार दैनिक भास्कर ने ‘राष्ट्रीय शॉक’ हैडलाइन बनाई।

जनरल रावत को नीलगिरी पहाड़ों में स्थिति डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन पहुंचना था। लेकिन सिर्फ 10 मिनट दूर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। वायु सेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठाई है। नरल बिपिन रावत की मौत के बाद उनके गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

इससे गुरुवार को उनके और 12 अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को सेना के वेलिंगटन अस्पताल से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया। वहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*