दाऊद के मामले में पाक का एक और झूठ आया सामने!

नई दिल्ली। आतंकी हाफिज़ सईद पर कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से अपने पुराने ढर्रे पर लौट आया है। आतंकियों के पनाह देने के बाद अब वह दाऊद इब्राहिम को बचाने की कोशिशों में लगा हुआ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है।

MoFA प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है. अमेरिका ने लंदन कोर्ट में पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए कहा था कि दाऊद पाकिस्तान में ही है. एफबीआई ने कहा था कि कराची से दाऊद और D-कंपनी सारे ऑपेरशन चलाती है.

भारत बोला दाऊद की लोकेशन किसी से छिपी नहीं है
पाकिस्तान के इस जवाब पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम की लोकेशन किसी से छिपी नहीं है. पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्लेम कर रहा है कि उसने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन लेने होंगे. भारत ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया को दिखाने के लिए कहता कुछ और है और करता कुछ और है.

दाऊद के करीबी को भी बचा रहा है पाक
बता दें लंदन में पाकिस्तानी राजनयिक दाऊद इब्राहिम जाबिर मोतीवाला के अमेरिका में प्रत्यर्पण को रोकने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. एफबीआई की प्रत्यर्पण याचिका पर लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सोमवार को सुनवाई की थी.

पाकिस्तानी राजनयिकों की ओर से दाऊद के बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि मोतीवाला बहुत डिप्रेशन में है और उसे मनी लॉन्ड्रिंग, नशीले पदार्थों की तस्करी और अंडरवर्ल्ड अपराध के आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका नहीं भेजा सकता.

बता दें दाऊद इब्राहिम के सबसे करीबियों में से एक मोतीवाला को अगस्त 2018 में लंदन में एफबीआई से सूचना मिलने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग और नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*