मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, चार की मौत

मथुरा। मथुरा में आज सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना राया क्षेत्र के माइलस्टोन 113 के यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े में घुस गई।
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर राया के पास हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। कार सवार सभी लोग कानपुर के हैं। ट्रक में घुसी कार को काटकर शवों व घायलों को बाहर निकाला गया।
एक्सप्रेस वे पर सुबह राया क्षेत्र में मइल स्टोन 113 के पास ट्रक आरजे 09 जीबी 7143 खड़ा था। आगरा की ओर से आ रही सेंट्रो कार यूपी 78 ईएन 1311 असंतुलित होकर पीछे से ट्रक में घुस गई। इसके बाद कार सवार चीख-पुकार करने लगे।
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और यमुना एक्सप्रेस वे स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होने कार को कटवाकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकलवाया। इनमें मोहम्मद मैनुद्दीन पुत्र मुसाफिर अली निवासी अहमदनगर, जाजमऊ, कानपुर, अब्दुल रहीस पुत्र अब्लुद वहीद निवासी मीरपुर छावनी, कानपुर, अब्दुल रहीस की मां शाहजहां बेगम पत्नी अब्दुल वहीद और एक और महिला नाम शाहजहां बेगाम की मौत हो चुकी थी। अब्दुल रहीस के पिता अब्दुल वहीद व मोहम्मद मैनुद्दीन का पुत्र इमामुद्दीन घायल थे। इन्हों तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*