पंडाल में नाचते-नाचते झपट पड़ी मौत, पल भर में गई जान

Ramhari

पिनाहट में देवी पंडाल में बीती रात नाचते हुए अधेड़ जमीन पर गिरा साथ में नाच रहे युवक समझ ही नहीं पाए कि अधेड़ को क्या हुआ है

यूनिक समय,आगरा। पिनाहट कस्बा के मुहल्ला नयापुरा में सजे देवी पूजा के पंडाल में नाचते-नाचते अधेड़ पर मौत झपट पड़ी। बीती रात नाचते हुए अधेड़ अचानक जमीन पर गिर पड़ा। बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रामहरी उम्र 50 वर्ष निवासी बघरेना थाना बासोनी बाह जिला आगरा अपनी बहन कल्लो के यहां दो दिन पूर्व शनिवार को कस्बा के नयापुरा में आया था। वहां मुहल्ला में रामदत्त के यहां देवी पंडाल लगा था। सोमवार शाम से ही भजन चल रहे थे। युवक डांस भी कर रहे थे। उन्हीं के साथ रामहरी डांस करने लगा। तभी अचानक डांस करते समय बेहोश होकर गिर गया। साथ में नाच रहे युवक समझ ही नहीं पाए कि अधेड़ को क्या हुआ है। कुछ देर शरीर में हरकत न देख हड़कंप मच गया तो उसे अस्पताल लेकर दौड़े। पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र पर बाद में डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीते दिनों मैनपुरी की रामलीला में हनुमान बने युवक ने भी इसी प्रकार दम तोड़ दिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*