यूनिक समय ,नई दिल्ली। जब किसी आम आदमी का डीपफेक वीडियो वायरल होता है तो हम तमाम तरह की चर्चा करते हैं और कई बार उसे ही दोषी ठहरा देते हैं जिसका वीडियो वायरल हुआ है, हालांकि सच कुछ और ही है। एडवांस AI और सुपरफास्ट इंटरनेट के दौर में किसी का भी डीपफेक वीडियो बन सकता है और उसे वायरल किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी इससे वंचित नहीं हैं। एलन मस्क का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं…
एलन मस्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि डीपफेक है। वायरल वीडियो में एलन मस्क को यह कहते हुए दिखाया गया है, “यह सबके लिए एक सरप्राइज है। मैं 20 मिलियन डॉलर का क्रिप्टो गिवअवे कर रहा हूं, जो 13 दिसंबर से एक हफ्ते तक चलेगा। क्या मैं गंभीर हूं? हां, एलन4यू.कॉम पर जाएं। यह केवल कुछ ही मिनटों का काम है।”
यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और AI की मदद से से बनाया गया है। एक्स यूजर DogeDesigner ने इस बात की पुष्टि की है कि यह वीडियो एक डीपफेक है। उन्होंने यूजर्स को चेतावनी देते हुए लिखा, “BREAKING: एलन मस्क का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें 20 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो गिवअवे का प्रचार करते दिखाया गया है। एलन मस्क और उनकी कंपनियां कोई गिवअवे नहीं कर रही हैं। धोखाधड़ी से बचें। सुरक्षित रहें।”
डीपफेक वीडियो की पहचान कैसे करें?
डीपफेक वीडियो पहचानना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। कुछ चीजों को ध्यान में रखकर आप इन्हें पहचान सकते हैं।
चेहरे के भाव और ट्रांजिशन: चेहरे के भाव में अचानक बदलाव या असमानता।
लिप-सिंक: होंठों की गति और बोले गए शब्दों में मेल ना होना।
लाइट और बैकग्राउंड: वीडियो में लाइट और बैकग्राउं लाइट में मेल ना होगा।
बैकग्राउंड: वीडियो के बैकग्राउंड की बारीकी से जांच करें।
Leave a Reply