बाजारों में चहल-पहल बढ़ी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
रवि ठाकुर
यूनिक समय, मथुरा। पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरु हो गया। दो दिन धनतेरस होने से बाजारों में चहल -पहल बढ़ गई। किसी भी दुकान पर नजर दौड़ा लो, उसी दुकान पर लोग खरीदारी करते दिखाई दिए। ऐसा लग रहा था कि मानो बाजार में दीवाली आने से पहले ‘लक्ष्मी’ का बरसना शुरु हो गया हो। बर्तन की दुकान हो या रेडीमेड कपडों का शोरुम या फिर बाइक और कार का शोरुम। सर्राफा व्यवसाय के प्रतिष्ठान भी कहां पीछे रहने वाले। खील-बतासे की फड़ में तैयार हो गए। हर जगह खरीदार ही खरीदार।
बाजारों में भीड़ को देखकर व्यापारियों के चेहरों पर चमक दिखाई देने लगी। सायं होते ही बाजार रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हो उठे। मंदिरों पर भी विद्युत रोशनी की व्यवस्था की गई। व्यापारियों की मानें तो कोरोना संक्रमण काल में तंग हुई हालात अब सुधरने की ओर बढ़ रही है। बाजारों में सबसे अधिक भीड़ झालरों खरीदने वालों की रही तो झाडू बेचने वालों के पौबारह हो गए। कहा जाता है कि धन तेरस पर झाडू खरीदकर घर ले जाना शुभ माना जाता है। झाड़ू के सहारे ही दरिद्रता होगी।
बाजार में लक्ष्मी-गणेश के साथ मां काली, हनुमान और कुबेर भगवान की मूर्तियों की दुकान सज गई है। मूर्ति खरीद रहे दंपत्ति हरीश कुमार और राज कुमारी ने बताया नई चीज खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए हम लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीद रहे हैं। और कामना करते हैं दिवाली का त्यौहार सबके लिए खुशियां लेकर आए देश में शांति और संपत्ति आए भाईचारे से मिलकर दिवाली का त्यौहार मनाएं।
Leave a Reply