दिल्लीं दिल्ली पुलिस के लाख दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और लगता है कि उन्हें कानून का डर नहीं है। राजधानी के तिगड़ी इलाके में लूट की एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां एक लुटेरे ने आभूषण कारोबारी को लूटने की कोशिश की। हालांकि, आभूषण कारोबारी की दिलेरी की चलते बदमाश अपने इरादे में सफल नहीं हो पाया लेकिन इस घटना ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लूट की कोशिश की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में साफ नजर आता है कि लूटेरा वहां से भागने की कोशिश करता है लेकिन दुकानदार उसे पकड़ लेता है और इस दौरान दोनों में हाथापाई होती है। इस दौरान लुटेरा दुकानदार और उसके साथी पर चिली स्प्रे भी करता है लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो पाता। इस बीच दुकानदार का साथी बाहर निकलने में सफल हो जाता है और लोगों को इस बारे में बताता है। इसके बाद लोग दुकान के बाहर जुट जाते हैं। वहीं, दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।टक्कर से टूटा कारोबारी का पैर, मामला दर्ज होने के बाद गाय की तलाश में पुलिसदिल्ली में लूट की घटनाएं आए दिन होती हैं और पुलिस दावा करती है कि वह बदमाशों पर नकेल कसे हुए है। कुछ दिनों पहले गाजियाबाद के मोहननगर चौराहे पर बदमाशों ने एक कपड़ा कारोबारी को लूट लिया। मेरठ का कपड़ा कारोबारी काम के सिलसिले में गाजियाबाद आया हुआ था जहां लुटेरों ने उसे लिफ्ट देकर अपना निशाना बना लिया।
#WATCH: Attempted robbery foiled by a jewellery shop owner in Tigri, #Delhi. (Source: CCTV Footage) (30.4.2018) pic.twitter.com/Ig9sp72Ok3
— ANI (@ANI) May 2, 2018
Leave a Reply