नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 57 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. इस लिस्ट में भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. तिवारी ने बताया कि नई दिल्ली की सीट से उम्मीदवार की घोषणा जल्द की जाएगी. तिवारी ने बताया कि पार्टी के 57 प्रत्याशियों में 11 अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और चार महिलाएं हैं. प्रेस कान्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी.
कपिल मिश्रा ने जताया आभार
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन सीट से उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद कपिल मिश्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि मॉडल टाउन विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाना बड़े सौभाग्य की बात, बहुत बहुत आभार.
Thank you @narendramodi ji & @AmitShah ji
मॉडल टाउन विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाना बड़े सौभाग्य की बात
बहुत बहुत आभार ????
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 17, 2020
जारी की गयी लिस्ट के मुताबिक सुल्तानपुर माजरा विधान सभा सीट से रामचंद्र छाबडिया, मंगोलपुरी विधानसभा सीट से कर्म सिंह करमा, रोहिणी विधानसभा सीट से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग सीट से रेखा गुप्ता, शकूर बस्ती सीट से एससी वत्स, त्रिनगर सीट से तिलक राम गुप्ता, वजीरपुर सीट से महेंद्र नागपाल, मॉडल टाउन सीट से कपिल मिश्रा, सदर बाज़ार सीट से जयप्रकाश, चांदनी चौक सीट से सुमन कुमार गुप्ता, मटियामहल सीट से रवीन्द्र गुप्ता, बल्लीमारान सीट से लता सोढ़ी को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं करोलबाग विधानसभा सीट से योगेन्द्र चंदोलिया, मोतीनगर सीट से कुमार सचदेवा, मादीपुर सीट से कैलाश सांपला, वहीं बीजेपी ने पटपड़गंज विधान सभा सीट से मनीष सिसोदिया के सामने रवि नेगी को उम्मीदवार बनाया है. देखें पूरी लिस्ट…
कांग्रेस की लिस्ट हो सकती है जारी
इसके अलावा राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में उनके आवास पर साढ़े 10 बजे से चल रही है. दिल्ली विधानसभा के लिए 46 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर गुरुवार को हुई की बैठक में लग चुकी है. बाकी 24 पर चर्चा ज़ारी है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को कांग्रेस की लिस्ट भी जारी हो सकती है.
Leave a Reply