देश की राजधानी दिल्ली मे इन दिनो सभी पर चुनाव का खुमार सवार है, दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियां चुनाव जीतने के लिए जी जान से लगी हुई हैं, खासकर आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए रैली और रोड शो मे उतार रही हैं।
दिल्ली मे बीते गुरुवार यानि 6 फरवरी को चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख थी, ऐसे मे भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज मैदान मे उतार दी, इन स्टार प्रचारकों मे द ग्रेट खाली, साइना नेहवाल, रवि किशन, और भोजपुरी स्टार निरहुआ जैसे लोग शामिल थे।
मगर जिस स्टार प्रचारक की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं भाजपा संसद सनी देओल, बॉलीवुड का सुपरस्टार होने के नाते इनकी बहुत जबर्दस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है। सनी देओल की लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है की भाजपा को इस से जबर्दस्त फायद मिलेगा, और बाजी पलट सकती है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस चुनाव मे आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है, मगर अभी हाल ही मे टीवी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ के सर्वे के हिसाब से आम आदमी पार्टी की एक बार फिर से सरकार बन सकती है, वैसे दिल्ली की जनता किसे चुनती है ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा, मतदान 8 फरवरी को होगा और को मतणना 11 फरवरी को होगी।
Leave a Reply