Delhi Elections 2020: रोड शो में केजरीवाल पर उमड़ी लोगों की भीड़, छतों से बरसाए गए,,,

दिल्ली में अपने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हर रोज होने वाले रोड शो में जनता की भीड़ देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसे कितना समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को केजरीवाल ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।

इस दौरान उनके समर्थन में सड़कों पर जनता की भारी भीड़ उमड़ी। जो लोग रोड शो में शामिल थे उनके अलावा भी भारी संख्या में लोग घरों से निकल आए। कई घरों की महिलाओं ने छत पर चढ़ कर केजरीवाल पर फूलों से वर्षा की। वहीं मुख्यमंत्री को देख करावल नगर के एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे छत पर चढ़ आए और हाथ हिला कर खुशी जाहिर की।

वहीं कुछ क्षेत्रों में लोगों ने केजरीवाल का काफीला देख उनके साथ ढेर सारी सेल्फी ली। बारिश का मौसम होने के बावजूद भी रोड शो में किसी तरह की अड़चन नहीं आई। कार्यकर्ताओं से लेकर जनता तक, सबमें चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिला।

मालूम हो कि केजरीवाल दिल्ली के मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने आज ही ‘मेरा वोट काम को, सीधे केजरीवाल को’ नाम से एक अभियान की शुरूआत की है जिसके तहत आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आगले सात दिनों में दिल्ली के 50 लाख घरों में जाएंगे। ये नेता और कार्यकर्ता घरों में जाकर दिल्ली सरकार की गारंटी कार्ड और रिपोर्ट कार्ड दिखाएंगे। इसके साथ ही ये कार्यकर्ता लोगों को आप सरकार के पिछले पांच साल के काम और अगले पांच साल की योजना के बारे में भी विस्तार से बताएंगे।

इससे पहले ‘केजरीवाल आपके द्वार’ अभियान के नाम से आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट लॉन्च की थी जिसका नाम है वेलकम केजरीवाल। इसके साथ ही एक नंबर भी जारी किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*