नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। बैठक से बाहर निकले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने कोरोना टेस्ट कीमतें आधी करने की मांग की थी, जिसे अमित शाह ने मंजूर कर लिया है। यह दिल्ली के लोगों के लिए राहत की बात है। अब दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग का खर्च आधा होगा।
वहीं, आदेश गुप्ता ने यह जानकारी भी दी है कि अमित शाह सर्वदलीय बैठक में कहा है कि आगामी 20 जून से दिल्ली सरकार रोजाना कोरोना के 18000 टेस्ट करेगी। इससे बीमारी के पहचान के बाद लोगों को इलाज होगा और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
क्या पूरा देश फिर से होगा बंद, इस ‘लॉकडाउन’ के नियम होंगे सबसे सख्त ?
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। मौत का आंकड़ा बढ़कर 1271 तक जा पहुंचा है। ऐसी परिस्थिति में दिल्ली को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और उनकी टीम सक्रिय हो गई है।
रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और तीनों नगर निगम के नेताओं के साथ संयुक्त बैठक की और राजधानी में कोरोना को काबू में लाने के उपायों पर मंथन किया।
माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति बिगड़ने से सीधे केंद्र सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा था, इसीलिए केंद्र सरकार की छवि बचाने के लिए गृह मंत्रालय सक्रिय हुआ।
इस तरह हो रहा था नुकसान
अमित शाह का एलान: लॉकडाउन को लेकर लिया फैसला, ये मंत्री बैठक में हुए शामिल
दरअसल, दिल्ली की प्रशासकीय स्थिति अलग होने के कारण यहां हर कार्य में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच में बार-बार टकराव होता रहा है। दोनों के अधिकार क्षेत्र के मामले कई बार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुके हैं।
हाल ही में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के उन फैसलों को पलट दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों का इलाज करने की बात कही थी।
आम आदमी पार्टी और भाजपा में उस समय भी टकराव दिखा, जब दिल्ली सरकार ने कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक हजार के करीब दिखाया, तब भाजपा शासित तीनों नगर नगम के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर यह बताया कि राजधानी में कोरोना से मौत का आंकड़ा दो हजार के पार जा चुका है।
Leave a Reply