दिल्ली शराब घोटाला, ED के सामने आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल, बोले- नोटिस गैर कानूनी

Delhi liquor scam

Delhi liquor scam : दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले में आम आदमी पार्टी सरकार की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.

नोटिस को बताया गैर कानूनी – Delhi liquor scam

दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि, केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने ईडी को जवाब लिखकर जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताया. दरअसल, ईडी  शराब नीति घोटाले  में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है.

चर्चा है कि जांच एजेंसी ने केजरीवाल को तलब करने से पहले सबूतों को इकट्ठा किया है. इस मामले में जांच एजेंसी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. सीएम केजरीवाल की पेशी से पहले आप सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के यहां ईडी ने रेड डाली है. हालांकि, ये छापेमारी कस्टम केस जुड़े मामले में हुई है.

यह भी पढ़ेः-कतर में आठ भारतीयों को फांसी की सजा से मचा हड़कंप

केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर- AAP

केजरीवाल को ईडी के समन पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ये बात देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है. उन्हें इतना घमंड हो गया है कि वो हर छोटे दल को कुचलना और मसलना चाहते हैं. आप एक बढ़ती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और बीजेपी सरकार इसे कुचलने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*