दिल्ली मेट्रो ने दी गुड न्यूज: जानकर खुशी से झूम उठेंगे 50 लाख यात्री; सफर होगा और आसान

Delhi Metro

यूनिक समय, नई दिल्ली। रोजाना 50 लाख से अधिक यात्रियों की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लगातार सुविधाओं और सहूलियतों में इजाफा कर रहे दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने लोगों को एक और तोहफा दिया है, जिससे मेट्रो यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा। इससे उनका समय भी बचेगा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम और आईआरसीटीसीके बीच समझौता।

दरअसल, डीएमआरसी की नई कवायद से अब मेट्रो ट्रेन के लिए सफर से पहले टिकट पाना अब और आसान होने जा रहा है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम और आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) के बीच एक अहम समझौता हुआ है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो के यात्री आईआरसीटीसी के पोर्टल के जरिए ही टिकट खरीद पाएंगे। समझौता होने के बाद जल्द ही यह सुविधा मेट्रो के लाखों यात्रियों को मिलने लगेगी।

दिल्ली मेट्रो में सफर हुआ आसान

डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, आईआरसीटीसी से एक समझौता हुआ है, जिसके बाद मेट्रो यात्री आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर मेट्रो का क्यूआर कोड वाला टिकट बुक करा सकेंगे। इससे यात्रा से पहले टिकट लेने का झंझट ही खत्म हो जाएगा। यह टिकट कैसे काम करेगा? इसके बारे में अब तक कोई जानकारी दिल्ली मेट्रो की ओर साझा नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि जल्द ही इस बाबत ऐलान किया जा सकता है। यह दावा जरूर किया जा रहा है कि इससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। यह सुविधा एक भारत-एक टिकट की तर्ज पर शुरू की जा रही है। डीएमआरसी ने बयान में कहा है कि आईआरसीटीसी और दिल्ली डीएमआरसी ने एक रणनीतिक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यहां पर बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो से रोजाना औसतन 55 से 60 लाख लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में कई बार स्टेशनों पर भीड़ अधिक बढ़ जाती है। इस पर काबू पाने के लिए दिल्ली मेट्रो नए-नए उपाय तलाश रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*