पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे और अपमानजनक मेल भेजने वाले आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे और अपमानजनक मेल भेजने वाले आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. इस घटना से हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इससे पहले इसी साल अगस्त महीने में मुंबई के एक नोट बॉय को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तब दिल्ली के पुलिस उपायुक्त, साइबर अपराध प्रकोष्ठ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किए गए ट्वीट के अनुसार 28 वर्षीय नोट बॉय अभिषेक तिवारी ने केजरीवाल को कथित रूप से से जान से मारने की धमकी दी थी. अभिषेक तिवारी को गुरुवार को मुंबई में नाला सोपारा से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने नई दिल्ली स्थित एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की भी कथित रूप से धमकी दी थी. पुलिस ने बताया है कि वह लोगों का ध्यान आघात करने के लिए कुछ बड़ा करना चाहती था, इसलिए उसने अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाला मेल भेजा.
Cyber Cell of Delhi Police has arrested a man from Rajasthan responsible for sending threatening and derogatory emails to Delhi CM Arvind Kejriwal. (file pic) pic.twitter.com/uXIztlTAu9
— ANI (@ANI) October 5, 2019
तब पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी ट्वीट के अनुसार, “आरोपी मुंबई में फर्नीचर फोम वितरण का काम करता था और उसने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. वह अपने काम और अपने जीवन से संतुष्ट नहीं था और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ बड़ा करना चाहता था. इसलिए उसके दिमाग में नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने का खयाल आया.’’
Leave a Reply