दिल्ली के ‘बजरंगी भाईजान’ कश्मीरी लड़कियों के लिए बने फरिश्ते

जम्मू- कश्मीर की 32 छात्राओं को सही-सलामत घर पहुंचाने का जिम्मा उठाने वाले सिख समुदाय के तीन दोस्तों की कहानी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रही है. कोई इन्हें 32 छात्राओं के लिए फरिश्ता बता रहा है, तो किसी को फिल्म बजरंगी भाईजान का किरदार याद दिला रहा है, जिसमें सलमान खान (बजरंगी भाईजान) जान को जोखिम में डालकर पाकिस्तान की एक बच्ची को अपने घर पहुंचाते हैं. सोशल मीडिया ही नहीं कश्मीर में तैनात आर्मी के अफसरों ने भी इन तीन दोस्तों के जज्बे को भी सराहा है.

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370  हटाए जाने के बाद नर्सिंग की पढ़ाई कर रही 32 लड़कियां सोशल मीडिया पर कश्मीरियों को लेकर वायरल मैसेज की वजह से खौफजदा थीं. बुरी तरह डरीं ये लड़कियां किसी भी कीमत पर अपने घर वापस जाना चाहती थीं, लेकिन कश्मीर के हालात ऐसे नहीं थे कि वो वापस लौट पातीं. ऐसे में एक फेसबुक पोस्ट को पढ़कर इन लड़कियों ने इन लोगों से संपर्क किया. दिल्ली के तीन दोस्त हरमिंदर सिंह अहुलवालिया, अरमीत सिंह और बलजीत सिंह बबलू सिंह आगे आए और उनको सही-सलामत अपने घर पहुंचाया.

कश्मीर से पहली बार बाहर आईं थी ये लड़कियां
दिल्ली के तीन दोस्त हरमिंदर सिंह अहुलवालिया, अरमीत सिंह और बलजीत सिंह बबलू ने न्यूज 18 को बताया कि ये लड़कियां पहली बार अपना घर छोड़कर कश्मीर से बाहर आई थीं. आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर के माहौल को लेकर वो काफी डरी हुईं थी. उनको लग रहा था कि उन पर हमला हो सकता है.

 

दिल्ली के बजरंगी भाईजान
उन्होंने न्यूज 18 को बताया, ‘हमने हर कीमत पर उनको उनके घर सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा उठाया और चंदा जुटा कर उनके लिए फ्लाइट के टिकट खरीदी. लेकिन अगली चुनौती और भी बड़ी थी, क्योंकि पूरे कश्मीर में फ़ोन, इंटरनेट सब बंद था और हालात को देखते हुए कहीं आना जाना भी आसान नहीं था.’ हालांकि इन लोगों ने हालात के सामने घुटने नहीं टेके. पहले सभी 32 लड़कियों को दिल्ली और फिर वहां से श्रीनगर पहुंचाया गया. कई लड़कियां शोपियां और दूसरे जिलों से थीं और उन्हें भी एक एक कर उनके घर पहुंचाया गया.

माता-पिता भी तनाव के माहौल में अपनी बच्चियों की हिफाजत के लिए परेशान थे, ऐसे में जब वो उनके सामने आईं तो उन्होने उसे सीधे गले से लगा लिया. मां भी अपनी बच्ची को सही सलामत देखकर खुद को रोक नहीं पाईं.

दिल्ली के बजरंगी भाईजान

Image grab- news 18 india

एक लड़की तो अपनी मां को सामने देखते ही उनसे लिपट गई. घर पहुंचने की खुशी लड़की के चेहरे पर साफ़ नज़र दिखी. खुशी की वजह से उनकी मां तो कुछ बोल ही नहीं सकीं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*