आबकारी विभाग ने रेव पार्टी का किया खुलासा

नई दिल्ली। दिल्ली के छतरपुर में पुलिस और आबकारी विभाग ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। शनिवार देर रात हुई छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब जब्त किया किया है। रेव पार्टी के मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। रेव पार्टी के दौरान करीब एक हजार लोग शामिल थे। जिसमें कई नाबालिग लड़के और लड़कियां भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि यह रेव पार्टी छतरपुर में स्थित एक  फार्म हाउस  में चल रही थी। पुलिस ने मौके से नशीली दवाइयां और भारी मात्रा में विदेशी ब्रांड की शराब की बोतलों को जब्त किया है। कुछ शराब की बोतलें हरियाणा ब्रांड के भी हैं। रेव पार्टी के दौरान विदेशी बैंड परफॉर्म कर रहा था।

रेव पार्टी का चार्ज 2500 रुपए
पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी एक फार्म हाउस में गैर कानूनी तरीके से चल रही थी। इसमें आने वाले लोगों से 2500 रुपये वसूला जाता था। पार्टी में कई नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शामिल थे जो दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आये हुए थे।

पिछले महीने नोएडा में हुआ था रेव पार्टी का भंडाफोड़
इससे पहले पिछले महीने में दिल्ली से सटे नोएडा स्‍थित एक फार्म हाउस में देर रात चल रही रेव पार्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। नोएडा के इको फार्म हाउस में बिना अनुमति के चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर पुलिस ने 192 युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया था। पार्टी में दिल्ली और हरियाणा समेत कई अन्य स्थानों से संपन्न परिवार के युवक-युवतियां मौजूद थे।

गिरफ्तार किए गए लोगों में 161 युवक और 31 युवतियां शामिल थीं। इसमें लोगों के मनोरंजन के लिए एस्कॉर्ट सर्विस से मंगाई गई 8 युवतियां और पार्टी को आयोजित करने वाले 5 आरोपित भी शामिल थे। अवैध तरीके से चल रही इस रेव पार्टी मामले में कोतवाली प्रभारी पर लापरवाही सहित अन्य गंभीर आरोप लगे थे।

जांच के बाद सामने आया था कि दिल्ली और हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब दी जा रही थी। फार्म हाउस से भारी मात्रा में दिल्ली व हरियाणा की अवैध शराब के साथ 31 हुक्के, 112 बीयर, म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप, 11 पैकेट हुक्के के तम्बाकू के साथ 39 कार व 9 बाइक बरामद हुई थीं। कब्जे में ली गई कारों में भी शराब की बोतलें मिली थीं।

लड़कों की एंट्री फी- दस हजार रुपये, लड़कियों के लिए थी फ्री एंट्री
आयोजकों ने रेव पार्टी का प्रचार-प्रसार फेसबुक, वाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया के जरिये किया था। पार्टी में प्रवेश शुल्क प्रति युवक 10 हजार रुपये था, जबकि युवतियों का प्रवेश नि:शुल्क था। प्रवेश शुल्क को आयोजक नकद के साथ पेटीएम वॉलेट या अन्य साधनों से लेते हैं। मौके से एक रजिस्टर बरामद हुआ है, जिसमें पूरा हिसाब लिखा हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*