दूसरा मीटर लगाकर होगा उपभोक्ताओं की शंका का निवारण
मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के विद्युत विभाग द्वारा हाल ही में विद्युत चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि होने वाली विद्युत चोरी को रोका जा सके। वहीं उपभोक्ता को भी किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर भी यह स्मार्ट मीटर फायदेमंद होगा। उपभोक्ताओं के सामने शक का संकट मंडरा रहा है और उपभोक्ता आए दिन विद्युत कार्यालय में मीटर रीडिंग बढ़ने की शिकायतें करते नजर आ जाते हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर रीडिंग ज्यादा दिखा रहे हैं जिनकी वजह से विद्युत बिल ज्यादा आ रहा है। उनका कहना है कि लोगों का बिजली के बिल का पहले की अपेक्षा दुगना पेमेंट करना पड़ रहा है। वही विद्युत अधिकारियों का कहना है कि यह लोगों का सिर्फ एक भ्रम है जबकि स्मार्ट मीटर द्वारा कोई रेटिंग नहीं बढ़ाई जा रही है। फिर भी अगर किसी को शक हो तो वह अपना मीटर विद्युत लैब पर लाकर चेक करा सकते हैं और अपनी शंका को दूर कर सकते हैं। विद्युत विभाग के एसडीओ अंशुल शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता के यहां पर 2 मीटर लगाए जाएगे एक विद्युत कार्यालय का और दूसरा स्मार्ट मीटर लगाए जाएगा। जिनकी दोनों की रीडिंग नापी जाएगी और उससे सारा क्लियर हो जाएगा कि भीतर भी गड़बड़ी है या नहीं।
Leave a Reply