वायुसेना के जवान ने लिखा—माफ करना, मैं अच्छा बेटा और भाई नहीं बन पाया’

नई दिल्ली। सिरसा में शुक्रवार दोपहर वायुसेना केंद्र में एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक मोहन सिंह वायुसेना में (कारपोरल) लांस नायक पद पर कार्यरत थे. वह कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के रहने वाले हैं. मृतक से बरामद सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मुझे माफ करना, मैं अच्छा बेटा और भाई नहीं बन पाया, मम्मी-पापा आपको ढेर सारा प्यार’. घटना के बाद वायुसेना अधिकारियों ने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी. इसके बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल मौके पर पहुंचे. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मार्च 2019 में हुई थी शादी-
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के मोहन सिंह 2011 में भारतीय वायुसेना में (कारपोरल) लांस नायक पद पर भर्ती हुए थे. पिछले वर्ष उनकी तैनाती सिरसा एयर फोर्स स्टेशन में हो गई. मार्च 2019 में मोहन सिंह की शादी हुई थी. मोहन सिंह की ड्यूटी एयर फोर्स स्टेशन की एमपी ब्रांच के गेट पर थी. वह शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर गए. दोपहर 2 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह एमपी ब्रांच के अंदर आए और अपनी सर्विस इंसास राइफल से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

‘मुझे माफ करना,मैं अच्छा बेटा व भाई नहीं बन पाया’-
गोली की आवाज सुनते ही एयर फोर्स के सुरक्षाकर्मी एमपी ब्रांच में पहुंचे. मोहन सिंह खून से लथपथ मिले. इसके बाद एयर फोर्स के सीनियर ऑफिसर भी मौके पर पहुंचे. फिर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. (कारपोरल ) लांस नायक मोहन सिंह के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मुझे माफ करना, मैं अच्छा बेटा व भाई नहीं बन पाया, मम्मी-पापा आपको ढेर सारा प्यार’.

सुसाईड की वजह साफ नहीं-
अभी तक सुसाइड की ठोस वजह न तो एयर फोर्स अधिकारियों को पता चली है और न ही सिरसा पुलिस को. वहीं, मृतक की पत्नी ने भी खुद को सुसाइड की ठोस वजह से अनजान बताया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*