उपमुख्यमंत्री ने रमेश बाबा से लिया आर्शीवाद

जमुना महारानी ओर गायों के सरंक्षण को किये जा रहे ठोस उपाय
गऊशाला में गयों की उतारी आरती
शीघ्र ही कोसी गोवर्धन रोड़ का कार्य पूरा होगा

राकेश श्रोत्रिय
बरसाना। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरसाना स्थित माता जी गौशाला में उतर कर पैदल भृमण किया। मान मंदिर में रमेश बाबा से आशीर्वाद लिया और कहा कि जमुना महारानी के साथ गो संरक्षण के लिए हमारी सरकार ठोस कार्य कर रही है। तदोपरांत उपमुख्यमंत्री ने गोशाला में सहस्रों गायों की आरती उतारी। कोसी गोवर्धन रोड़ शीघ्र ही पूरा होगा।

 


रविवार को साढ़े तीन बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पहले से प्रस्तावित दौरे के दौरान माता जी गौशाला में हेलीकॉप्टर से उतरे तो गुरु कुल के बच्चों ने शंख ध्वनि के साथ पुष्प वर्षा की। इसके केशव प्रसाद मौर्य ने गोशाला का पैदल भृमण कर निरीक्षण किया। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य रमेश बाबा के पास मिलने मान मन्दिर पहुंचे जहां वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री से रमेश बाबा ने पूछा कि भाजपा की सरकार से हमे जमुना सफाई को लेकर काफी उम्मीदें है। जिसके कारण हम तीसरा आंदोलन नहीं कर पाए। सबाल का जबाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार जमुना महारानी को अविरल बनाने में ठोस उपाय कर रही है, जिसके लिए थोड़ा समय और लगेगा। इतना ही नहीं जमुना महारानी के साथ गौ संरक्षण के लिए भी सभी गौशालाओं को आर्थिक मदद देकर गायों का सरंक्षण किया जा रहा है। सन्तो का आर्शीवाद बना रह तो जो थोड़ी कमी रह गई है तो उसको भी पूरा किया जाएगा। पत्रकारों के द्वारा कोसी गोवर्धन रोड़ की बदहाल समस्या का सबाल पूछने पर उपमुख्यमंत्री ने आस्वत किया कि शीघ्र हो रोड़ को दुरस्त कराया जाएगा। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ब्रज के सन्त रमेश बाबा के दुशाला उड़ाई बाद में बाबा ने भी स्वय रचित ब्रज की लीलाओं की पुस्तक भेंट की। इससे पूर्व गौशाला के हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसी दौरान मान मन्दिर गुरुकुल के बच्चों ने शंख ध्वनि के मध्य पुष्प वर्षा की तो उपमुख्यमंत्री गदगद हो गए। ये मौजूद रहे कैबिनेट ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट धर्मार्थ मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायन, मान मन्दिर के कार्यकारी अध्यक्ष राधा कांत शास्त्री, सुनील सिंह, राज बाबा, नन्दल लाल शर्मा, रणवीर सिंह, दीनू ठाकुर, महेश गौड़, बांके बिहारी आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*