विधायक की मांग पर डिप्टी सीएम ने अवैरनी के विकास को खोला खजाना

मथुरा। बल्देव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश के नेतृत्व में अवैरनी प्रधान होशियार सिंह व गांव प्रधान प्रतिनिधि अवैरनी लेखराज सिंह ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम को बल्देव की समस्याएं गिनाईं और बल्देव मे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कट की मांग की। इसके अलावा विधायक ने मांग ​की कि अवैरनी में नगला लोहरा रजवाह पुलिया से मोहनपुर तक सड़क नवनिर्माण लगभग (450 मी.), नगला उदयसिंह बम्बी से नगला ल्होरा प्राइमरी स्कूल होते हुये शहीद लाल सिंह स्थल तक सड़क नवनिर्माण लगभग (2.85 कि.मी.) कार्य कराये जाने की मांग की। जिसके लिये डिप्टी सीएम द्वारा 1.77 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया।बारिश का मौसम समाप्त होने पर कार्य प्रारम्भ कराये जाने का आश्वासन दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*