श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ दाऊजी के जन्म दर्शनों को उमड़े भक्त

  • ऊँचागांव में धूमधाम से मनाया दाऊजी का जन्मोत्सव
  • भजन संध्या पर थिरकी गुर्जर समाज की महिलाएँ

बरसाना। अरावली की श्रंखला में स्थित आटोर पर्वत की कन्दराओं में दाऊजी मंदिर में कृष्णावतार से पूर्व शेषावतार दाऊजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजनसंध्या के दौरान गुर्जर जाती की महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इसके बाद भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण किया गया।


बुधवार को बरसाना से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित राधा रानी की प्रधान सखी ललिताजी के गांव ऊँचागांव में शेषावतार बलदाऊ जी के जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर से सेवायत उपेंद्र भट्ट ब्रजाचार्य पीठ ,दिलीप महाराज, सूंसठ महाराज, लोनी महाराज ने मंदिर के गर्भ गृह में वेद ऋचाओं के सस्वर मंत्रों व घंटे घडियाल की ध्वुनों के मध्य दाऊजी की प्रतिमा को सुंदर चौकी पर मन्दिर के बाहर चौक में विराजमान कर पन्चामृत से अभिषेक कराया गया। अभिषेक दर्शनों के दौरान समूचा मंदिर परिसर दाऊजी महाराज के जयकारों से गुँजायमान हो उठा। । जन्मोत्सव से पूर्व मन्दिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या के दौरान गुर्जर समाज की महिलाओं के नृत्य कर सभी को आनंदित किया। इसके बाद मन्दिर परिसर में साधु ब्राह्मणों को प्रसाद भंडारे के रूप में कराया गया। इस दौरान घनश्याम भट्ट, ललित भट्ट, दिनेश भट्ट, सुसठ भट्ट, मेरठ उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, रसविहारी गोस्वामी, घनश्याम शर्मा, माधव गोस्वामी, कनुआ, हरिओम गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*