
बदनावर। मध्य प्रदेश धार के एक गांव में 12 साल के बच्चे की मौत हो गयी. परिवार का कहना है मोबाइल की बैटरी फटने से उसकी मौत हुई है. फोन चार्ज करते वक्त बैटरी में विस्फोट हुआ था. उसी की चपेट में बच्चा आ गया था.. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
धार ज़िले के बड़लीपाड़ा गांव में 12 साल का बच्चा नहीं रहा. परिवार कह रहा है मोबाइल फोन फटने से उसकी मौत हुई. बच्चे का नाम लखन है.बच्चे ने अपने घर पर मोबाइल से बैटरी निकाल कर अलग से केकड़ा चार्जर पर चार्जिंग करने के लिए लगाया था. बस उसी दौरान बैटरी फट गयी. बच्चा उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया.
परिवार के लोग तत्काल लखन को लेकर बदनावर के अस्पताल ले गए. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. बदनावर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Leave a Reply