क्या अधूरे सपने और मायूस चेहरे के साथ संन्यास लेंगे धोनी, जानिए मन की बात

टीम इंडिया के विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यजीलैंड से हारकर बाहर हो जाने के बाद, देश में सिर्फ एक ही बात की चर्चा है, कि क्या अब महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेंगे, अगर लेंगे तो कब लेंगे? चर्चाओं का बाजार गरम है। इस बीच बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और प्रशासक समिति की सदस्य डायना इडुल्जी ने भी धोनी के संभावित संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रन की हार निराशाजनक है।
धोनी में अब भी काफी क्रिकेट बचा है
डायना इडुल्जी

धोनी के संन्यास को लेकर डायना इडुल्जी ने कहा कि संन्यास लेना उनका निजी फैसला है। केवल वही यह फैसला ले सकते हैं और केवल उनका शरीर ही इस बारे में बता सकता है। मुझे लगता है कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है। टीम के युवा सदस्यों को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है।’

उन्होंने कहा कि, ‘टीम अच्छा खेली, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच दूसरे दिन तक खिंच गया। शुरू में गंवाए तीन विकेटों ने टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया, इसके बाद जडेजा और एमएस धोनी ने अच्छी वापसी कराई। यह बहुत करीब का मामला बन गया था। जडेजा और एमएस धोनी ने जैसा प्रदर्शन किया, वह काबिल ए तारीफ है।’

भारत ने बेहतर खेला

सीके खन्ना
सीके खन्ना ने कहा, ‘भारत ने लीग चरण में बेहतरीन क्रिकेट खेला। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम कड़ी मेहनत करेगी और भविष्य में और सफलताएं हासिल करेगी। न्यूजीलैंड की टीम को बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर काफी बातें कही जा रही हैं। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। मैच के बाद कोहली से भी धोनी के संन्यास को लेकर सवाल पूछे गए थे, लेकिन कोहली ने कहा था कि हमें कुछ भी मालूम नहीं है। उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*