World Cup 2019: लाखों रुपये में बिकी वो गेंद, जिससे ये खिलाड़ी हुआ था बोल्ड

ICC World Cup 2019 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की गेंद लाखों रुपये में बिक गई है।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 में भारत का सफल खत्म हो गया है। हालांकि 10 मैचों के सफर में कई पल भी आए जो हमेशा याद रखे जाएंगे। इन ऐतिहासिक पलों में एक है कि भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव की वो गेंद, जिसपर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम आउट हो गए थे। इस गेंद की काफी चर्चा हुई थी और इसे शेनवॉर्न की ‘बॉल ऑफ दी सेंचुरी’ के साथ जोड़कर देखा जा रहा था। लेकिन, अब यह गेंद दोबारा सुर्खियों में है और इसके सुर्खियों में आने की वजह है इसकी कीमत। जी हां, कुलदीप यादव की यह गेंद अब आम गेंद नहीं रही, बल्कि यह लाखों रुपये में बिककर खास हो गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में हुए उस यागदार मैच के दौरान उपयोग में लाई गई गेंद की सबसे अधिक कीमत रखी गई थी और इसे आधिकारिक तौर पर 2150 डॉलर में बेचा गया, जो 1.50 लाख रुपये के करीब है। बता दें कि मैच के बाद इन गेंदों के याद के तौर पर बेच दिया जाता है और इस मैच की गेंदों की कीमत सबसे ज्यादा है और यह उसी दिन ही बिक चुकी है।

स्कोरशीट और सिक्का भी बिका

भारत-पाकिस्तान का यह मैच इतना खास था कि लोगों ने इसकी स्कोरशीट और सिक्का भी खरीद लिया। हर मैच के बाद मैच से जुड़ी कई चीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर बेच दिया जाता है, जहां से आप भी याद के तौर पर कुछ भी खरीद सकते हैं। इसी मैच में टॉस के लिए उपयोग में लाए गए सिक्के की कीमत 1450 डॉलर (करीब एक लाख रुपये) लगी। यही नहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की स्कोरशीट 1100 डॉलर (77 हजार रुपये) में बिकी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*