ध्यान से देखिए इस सीरियल किलर को, 34 लोगों की हत्या कर चुका है

नई दिल्ली । मध्यप्रदेश के मंडीदीप निवासी सीरियल किलर आदेश खामरा ने पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद गुरुवार को एक और हत्या का राज खोला है। अब तक हुई 33 हत्या के बाद आंकड़ा 34 पहुंच गया है। यह जानकारी भोपाल एसपी साउथ राहुल कुमार लोढा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। एसपी लोढा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आरोपी आदेश ने पुलिस पूछताछ में बताया उसने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब एक साल पहले छतरपुर के गढ़ी मलेहरा के पास में काले रंग की स्कॉर्पियो से अड़ाकर एक 10 ट्रक को रोका था।
ट्रक को रोकने के बाद आदेश खामरा और उसके साथियों ने अंदर घुसकर ड्राइवर और क्लीनर को पड़कर जबरदस्ती नींद की दवाईं पिलाई थी। दोनों की बेहोश होने के बाद आदेश और उसके साथियों ने ड्राइवर और क्लीनर की हत्या कर उन्हें 35 किलोमीटर आगे के जंगलों में फेंक दिया था। एसपी लोढा का कहना है कि क्षेत्र में लोगों की आवाजाही ज्यादा होने के चलते आदेश खामरा ने चूनी से भरे ट्रक को वहीं पर छोड़ दिया और स्कॉर्पियो से फरार हो गए।
एसपी लोढा का कहना है कि इस हत्याकांड में थाना मातगुआं छतरपुर में अपराध क्रमांक 112/17 धारा 302, 307, 395 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज था। एसपी लोढा का कहना है कि आरोपी आदेश खामरा से पूछताछ जारी है। पूछताछ में अन्य कई वारदातों को खुलासा होने की संभावना है। गौरतलब है कि सीरियल किलर आदेश खामरा की एक और हत्या कबूलने के बाद उसकी हत्याओं का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है। पूर्व में आदेश ने कुल 33 हत्याएं कबूली थीं।
देशभर को दहला देने वाले इस जघन्य कांड के पीछे एक शख्स का नाम सामने आया है, जो मंडीदीप में दर्जी का काम करता था और काफी मिलनसार व्यक्ति माना जाता था। वो क्षेत्र में अपने व्यवहार के लिए काफी जाना-पहचाना नाम है। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। जिसे वो बेहद चाहता है। खमारा का एक बेटा स्थानीय निकाय में कर्मचारी है। जबकि पत्नी और बेटियां भी इस घटना से सदमे में हैं। खामरा के बेटे शुभम ने मीडिया को बताया कि हमें समाचार पत्रों से ही पता चला। हमने 15 अगस्त को उन्हें आखिरी बार देखा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*