जैसे जैसे बिहार चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वहाँ चुनावी अटकलें भी तेज होने लगी हैं। पार्टियां जोड़-तोड़ करने में लगी हुई हैं। ऐसे में बिहार चुनाव क्षेत्र से एक बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं। बिहार के जाने माने नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह ने कल रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। श्रेयसी ने भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्रेयसी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले में एक ही फैसले से विपक्षियों को कर दिया चित
आपको बताते चलें कि श्रेयसी सिंह की मां पुतुल सिंह भी सांसद रह चुकी हैं. श्रेयसी ने जब भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, तब भाजपा महासचिव अरुण सिंह और बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थीं. चर्चा है कि श्रेयसी सिंह विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी कर चुकी श्रेयसी सिंह के सियासत में कदम रखने की चर्चा तो बहुत दिनों से थी, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे थे कि वे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. श्रेयसी ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन से देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था.
हाथरस गैंगरेप: BJP विधायक का अजीब बयान, कहा- इस तरह रुकेंगी बलात्कार की घटनाएं
साल 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भी श्रेयसी ने निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में बाजी मारते हुए रजत पदक जीता था. खेलों में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. श्रेयसी की मां पुतुल सिंह बांका सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती थीं. 2019 के चुनाव में बांका सीट जेडीयू के खाते में चली गई.
पुतुल सिंह ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए और जेडीयू उम्मीदवार गिरधारी यादव के खिलाफ निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गईं थी. तब श्रेयसी ने मां के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी. श्रेयसी के बांका या जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं.
Leave a Reply