फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को पांच बजे प्रचार थम जाएगा। इससे पहले सपा ने माहौल बनाने की पूरी तैयारी की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और पूनम सिन्हा रोड शो करेंगी।
रथ पर सवार तीनों नेता पूरे दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमेंगी। इसकी तैयारी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी यहां डेरा डाल दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव ने बताया कि रोड शो के लिए प्रशासन की अनुमति मिल गई है। रोड शो पीडी टंडन पार्क स्थित डॉ.राममनोहर लोहिया शुरू होकर सुभाष चौक, पत्थर गिरिजाघर, नवाब यूसुफ रोड से ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन चौराहा, खुल्दाबाद थाना, नूरउल्ला रोड, अटाला चौराहा, अतर सुइया, यूइंग क्त्रिस्श्चियन कॉलेज, गौघाट चौराहा, आर्य कन्या विद्यालय होते हुए बैरहाना चौराहे पर समाप्त होगा। महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि रोड शो में दोनों लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इसके अलावा जगह-जगह पुष्प वर्षा से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा स्वागत किया जाएगा। कृष्णमूर्ति यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में बुधवार को हुई बैठक में रोड शो की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ में नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई। मोटरसाइकिल रैली, सभाओं के माध्यम से भी रोड शो को सफल बनाने की अपील की गई।
बैठकों का दौर देर रात तक चला। कार्यक्रमाें तथा बैठकों में दोनों प्रत्याशियों के अलावा सांसद नागेंद्र पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामपूजन पटेल, विधायक उज्ज्वल रमण सिंह, विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव, राम बृक्ष यादव, धर्मराज पटेल, दान बहादुर मधुर, सै.मो.अस्करी आदि शामिल रहे।
Leave a Reply