मायावती के पैर क्या छुए अचानक यूपी की सियासी हवा गरमा गई, शिवपाल बोले—समाजवाद को….

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर क्या छुए अचानक यूपी की सियासी हवा में गरमा गई। शुक्रवार को कानपुर के बिधनू में अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रसपा प्रत्याशी के समर्थन में आए शिवपाल सिंह यादव ने सपा पर जमकर हमला बोला।

बहू डिंपल यादव द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर छूने के मामले में शिवपाल यादव को गुस्सा आ गया। बोले बहू डिंपल ने बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर छूकर समाजवाद को उनके कदमों में रख दिया। जिसे माननीय मुलायम सिंह यादव और मैंने मिलकर सालाें की मेहनत से खड़ा किया था।

इतना हीं नहीं चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब मुलायम सिंह और मैंने कभी मायवती को बहन नहीं बनाया तो वो अखिलेश की अचानक से बुआ कैसे बन गईं. शिवपाल यादव शुक्रवार को अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के लिए प्रचार करने आए थे.

भाई राम गोपाल यादव पर हमला बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि उन्हीं की वजह से दूरियां बढ़ीं और मजबूर होकर मुझे नई पार्टी बनानी पड़ी। 2022 में विधानसभा चुनाव में अगर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) पूर्ण बहुमत से आती है तो प्रत्येक परिवार के एक लड़का और लड़की को सरकारी नौकरी देंगे।

बता दें कि गुरुवार को डिंपल यादव ने कन्नौज में एक चुनावी जनसभा के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती के सम्मान में जमकर कसीदे पढ़े थे. डिंपल ने कहा यूपी से भाजपा सरकार का सफाया करने के लिए मायावती जी ने जो कदम उठाया है उसकी हर ओर चर्चा हो रही है. इस दौरान डिंपल ने मंच पर ही मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*