मुंबई। ‘मुंगड़ा’ गाने का रीमिक्स बनाए जाने पर लता मंगेशकर द्वारा की गई ‘टोटल धमाल’ के मेकर्स की आलोचना पर अजय देवगन ने कहा है, “अगर इसको लेकर उनका दिल दुखा है तो वह आकर हमें थप्पड़ भी मार सकती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “लता जी बहुत सीनियर हैं…उन्हें बुरा लगा है तो हम उनसे माफी मांगने को तैयार हैं।”
Leave a Reply