डीएम और एसएसपी ने गोवर्धन पहुंच निरीक्षण किया, दस ब्लाक प्रमुखों के लिए नामांकन

पर्चा दाखिल करने के लिए गहमा गहमी
विशेष संवाददाता
मथुरा। जिले के दस खंड विकास कार्यालयों में ब्लाक प्रमुखों के लिए नामांकन करने के लिए दिन भर गहमा गहमी रही। कार्यालयों के बाहर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। भारतीय जनता पार्टी ने सात ब्लाकों के लिए कल ही प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था। तीन ब्लाकों के लिए प्रत्याशी घोषित न होने से असमंजस की स्थिति देखने को मिली। जिला मजिस्टेÑट/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गोवर्धन ब्लॉक का निरीक्षण किया।  जिला मजिस्टेÑट ने संबंधित अधिकारियों को प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने गत दिवस ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथियां घोषित कर दी थीं। इसके तहत आठ जुलाई को नामांकन, नौ जुलाई को नामांकन वापसी, 10 जुलाई को मतदान होगा। इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। तारीखोंं की घोषणा होने के साथ ही भाजपा सहित रालोद एवं अन्य पार्टियों ने अपने नेताओं को ब्लॉक प्रमुख बनवाने के लिए जोर आजमाइश प्रारंभ कर दी है। राया प्रतिनिधि के अनुसार विकास खण्ड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख पद के लिए  जिला पंचायत सदस्य  मुकेश चौधरी की पत्नी श्रीमती चंचल चौधरी, रवि चौधरी  की पत्नी  श्रीमती प्रगति चौधरी ने  नामांकन किया। भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सावित्री देवी पत्नी जितेंद सिंह ने नामांकन किया।
चौमुहां प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी जमुना देवी शर्मा पत्नी शोभाराम शर्मा  एआरओ के पास नामांकन किया।  उन्होंने तीन डमी नामांकन पत्र भी जमा किए ।निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है ।  गोवर्धन प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिएं निर्दलीय प्रत्याशी विपिन सिंह ने दो सैट, लक्ष्मी देवी ने एक सैट व हरेन्द्र प्रताप ने दो सैट में नामांकन किया। भाजपा की ओर से प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह ने दो सैट में नामांकन दाखिल किया। छाता  में तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए। नौहझील में दो प्रत्याशी सामने आए।  बलदेव में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए रालोद समर्थित प्रत्याशी अनिल भंरगर ने नामांकन किया। एक मात्र पर्चा उन्होंने भी भरा बताया जा रहा है। नंदगांव, फरह, मथुरा तथा मांट  से भी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने की खबर मिली हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*