मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने आज एसटीपी का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एसटीपी की व्यवस्थाओं को देखकर कहा कि इसमें और सुधार करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि अप कमिंग वाले प्लाण्ट को ठीक कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हों उन्हें तत्काल प्रभाव से अवगत करायें और उनका निराकरण करायें। डीएम ने अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था को निर्देश दिये कि एसटीपी की रिर्पोट बनाकर कार्यालय में प्रस्तुत करने के साथ नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय बनाकर एसटीपी की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने दो एसटीपी का निरीक्षण किया, जिसके दौरान उन्हें अपकमिंग की तीन शटर को तत्काल प्रभाव से ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं जलकल विभागों के अधिकारियों से कहा कि इसके सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था रमेश चन्द्र, अपर नगर आयुक्त सुशीला अग्रवाल, जीएम जलसंस्थान मन्जू रानी गुप्ता, अधिशासी अभियंता जलनिगम महाराज सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply