
यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राजकीय बाल गृह (शिशु) में 15 से 20 मई के मध्य तीन शिशुओं (बालिका रानी, कांजल व बालक अंश) की मृत्यु की जांच के लिए संयुक्त समिति गठित कर दी है। उन्होंने मौत प्रकरण के लिए नगर मजिस्टे्रट जवाहर लाल एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके गुप्ता की संयुक्त समिति गठित कर मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस प्रकरण की गुणवत्ता एवं शीघ्रता के साथ जांच कराना सुनिश्चित करें।
न्ागर मजिस्टे्रट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि किसी भी व्यक्ति/राजनैतिक दल एवं किसी संस्था आदि को लिखित या मौखित साक्ष्य/बयान देना हो, तो वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में 10 जून 2021 को प्रात: 11 बजे तक उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं।
Leave a Reply