काफी संख्या में बच्चे पढते हुए मिले, नये शिक्षकों ने किया शिक्षण कार्य
बल्देव(मथुरा)। बलदेव विकासखंड क्षेत्र के अमीरपुर स्थित संमिलित विद्यालय में डीएम के निरीक्षण के समय स्कूल में एक भी बच्चा नहीं मिला था। जिसके बाद बीएसए चंद्रशेखर 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं व 2 अनुदेशकों को निलंबित किया गया था। रातों रात उन्होंने अन्य विद्यालय के 11 शिक्षकों को इस संमिलित विद्यालय में शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी। गुरुवार को इस विद्यालय में काफी संख्या में बच्चे अध्ययन के लिए पहुंचे जिससे विद्यालय प्रांगण चहचा उठा।
डीएम के आपरेशन क्लीन अभियान का असर गुरुवार को दिखाई दिया। अमीरपुर के उसी विद्यालय में जहां जिला अधिकारी को एक भी बच्चा नहीं मिला था, वहीं गुरुवार को बच्चों की काफी संख्या में बच्चों की उपस्थिति नजर आई। पूर्व में तैनात शिक्षकों और अनुदेशकों की जगह अब इस विद्यालय में अन्य विद्यालयों से 11 अस्थाई शिक्षक पढाने के लिए भेजे गए। यहां नये शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आये।
Leave a Reply