अतिक्रमण को लेकर डीएम का नया फरमान!

एडीएम व एसपी ने परखी मुडिया पूर्णिमा की तैयारियां, आधीनस्थों को दिये निर्देश
मथुरा। गोवर्धन में जुलाई के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ हो रहे मुडिया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को एडीएम प्रशासन एवं एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला ने आधीनस्थों के साथ पहुंचे। जहां उनको परिक्रमा मार्ग व अन्य स्थानों पर अतिक्रमण मिले। जिस पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमणों को हटवाने के निर्देश देते हुए अतिक्रमण कारियों से कहा कि यदि पुन: अतिक्रमण दिखे तो खैर नहीं, भेज दिया जायेगा जेल।
मिली कुंभ मेला के नाम से प्रसिद्ध गिरिराज धाम का मुडिया पूर्णिमा मेला की तिथी ज्यौं—ज्यौं नजदीक आती जा रही है त्यौं—त्यौं प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। मंगलवार को मेला की व्यवस्थाओं को परखने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन और एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला ने एसडीएम नगेन्द्र सिंह के साथ परिक्रमा मार्ग का भ्रमण किया। इस दौरान परिक्रमा मार्ग के किनारे अस्थाई अतिक्रमण को देख कर अपर जिलाधिकारी का माथा ठनक गया। उन्होंने गोवर्धन पुलिस को अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किये। साथ ही अतिक्रमणकारियों से कहा कि यदि पुन: परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण दिखाई दिये तो जेल भेज दिया जायेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*