मोबाइल मत बदलिएगा, आपके पुराने फोन में ही 5जी का अपडेट जल्द मिलेगा

5g

देश के कई शहरों में इस माह की शुरुआत से 5जी सेवाओं की शुरुआत हो गई है। हालांकि, ऐप्पल, सैमसंग समेत कई कंपनियों के मोबाइल में 5जी नेटवर्क काम नहीं कर रहा है। ऐसे में सरकार ने इन कंपनियों को जल्द इसका सॉफ्टवेयर अपडेट करने की हिदायत के साथ बुधवार को एक बैठक बुलाई है।
कई ग्राहकों की शिकायत है कि उनके फोन में 5जी नेटवर्क नहीं चल रहा या स्पीड बेहद धीमी है। रिपोर्ट के अनुसार, इससे चिंतित भारत के दूरसंचार एवं आईटी विभाग के शीर्ष नौकरशाह बुधवार को 5G को जल्दी अपनाने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में विदेशी कंपनियों ऐप्पल, सैमसंग,वीवो, शाओमी के साथ-साथ घरेलू दूरसंचार ऑपरेटरों जियो, एयरटेल वोडाफोन आइडिया के अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। हालांकि, ऐप्पल,आईएनसी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, वीवो, शाओमी कॉर्प के साथ ही तीन घरेलू दूरसंचार ऑपरेटरों ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। साथ ही सरकार के आईटी और दूरसंचार विभागों ने भी कोई जवाब नहीं दिया। मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि भले ही दूरसंचार कंपनियां और स्मार्टफोन कंपनियां एक-दूसरे के साथ चर्चा कर रही हैं, लेकिन हाई-स्पीड 5जी तकनीक और फोन सॉफ्टवेयर के बीच के मुद्दों को दूर करने में समय लग रहा है। एयरटेल की वेबसाइट पर मंगलवार को दिखाया गया कि ऐप्पल को अभी सॉफ्टेयर अपडेट करना है। वेबसाइट पर बताया गया कि ऐप्पल को अपने सभी आईफोन 12 से 14 तक के मॉडल्स में सॉफ्टवेयर अपडेट करना है। एयरटेल ने कहा कि सैमसंग के भी कई मॉडल्स 5जी के लिए तैयार नहीं हैं।

ऐप्पल को आ रही मुश्किल

मामले से जुड़े इंडस्ट्री के एक दूसरे सूत्र ने कहा कि ऐप्पल काफी अधिक समय ले रहा है। इससे दूरसंचार कंपनियां चिंतित हैं। सूत्र ने कहा कि इस मुद्दे पर ऐप्पल और दूरसंचार कंपनियां बातचीत कर रही हैं। मामले से सीधे तौर पर जुड़े एक अन्य सूत्र ने कहा कि ऐप्पल भारत में नेटवर्क प्रदाताओं से विभिन्न 5जी पेशकशों के परीक्षण और सत्यापन की प्रक्रिया में है।

सॉफ्टवेयर अपडेट के फायदे

अपडेट में कोशिश की जाती है कि ऐप को पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाया जाए, ताकि उनकी स्पीड पहले से बेहतर हो सके। सॉफ्टवेयर अपडेट के दौरान कोशिश यही भी होती है कि ऐप के उपयोग को और आसान बनाया जाए। बाजार में नई-नई टेक्नोलॉजी के फोन आते हैं ऐसे में सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से एप्लिकेशन को हार्डवेयर और ऑपरेटिंग के लायक बनाया जाता है। आपके फोन और ईमेल आईडी को हैकर्स से बचाने के लिए कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट में सबसे ज्यादा ध्यान सुरक्षा अपडेट पर देती हैं। सुरक्षा सम्बंधित खामियों को दूर कर एप्लिकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम को और बेहतर बनाया जाता है।

अपडेट न करने पर हैकिंग का खतरा

सॉफ्टवेयर अपडेट न करने से आपके फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। एंड्रॉएड दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसलिए सबसे ज्यादा हैकिंग अटैक भी इसी पर ही होते हैं। इसलिए कंपनी बार-बार अपडेट भेजर आपके फोन की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। इसलिए जब भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट आए तो जल्दी से जल्दी अपना मोबाइल अपडेट करना चाहिए।

देश में 5जी औसत डाउनलोड स्पीड 500 एमबीपीएस

देश में शुरू हुए 5जी की स्पीड लगभग 500 एमबीपीएस तक जा पहुंची है। ऊकला की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ऊकला की स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, जून से अब तक के आंकड़े बताते है कि राजधानी दिल्ली में जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58 एमबीपीएस दर्ज की गई। यह एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी अधिक है। एयरटेल की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.98 एमबीपीएस रही। 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड में सबसे अधिक अंतर कोलकत्ता में देखने को मिला। एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 33.83 एमबीपीएस थी जबकि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड करीब 14 गुना अधिक 482.02 एमबीपीएस थी। मुंबई में जियो के 515.38 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड की तुलना में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड महज 271.07 एमबीपीएस रह गई। वाराणसी में जियो की 485.22 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड के सामने एयरटेल ने 516.57 एमबीपीएस की औसत 5जी औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*