मॉब लिचिंग की अफवाहों पर नहीं दें ध्यान: श्याम अवध

कोतवाली सुरीर में बैठक कर लोगों को किया जागरूक
मथुरा। मॉब लिंचिंग की खबरें आजकल सुर्खियां जरूर रहती हैं कि फलां जगह पर भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला। कभी गौरक्षा के नाम पर,तो कभी छेड़छाड, कभी चोरी,तो कभी धर्म के नाम पर। अक्सर किसी ना किसी वजहों से ये मॉब लिंचिंग के मामले सामने आते है। जयपुर में हुई घटना के बाद शासन प्रदेश में हरकत में आ गया है। गृह विभाग ने सभी जनपदों के एसएसपी को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा है कि ऐसी अफवाहों को गंभीरता से लें। उन पर तुरंत कार्यवाही करें। ऐसे अफवाह फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाये।


अब पुलिस के सामने चुनौ​ती है कि ये मॉब लिंचिंग कहां से आती है, इसके नाम पर इतनी भीड़ को कौन इक्कठा करता है? हाल ही में देश में ऐसे कई मामले सुर्खियों में रहे है। विगम कई दिनों से राजस्थान के जयपुर में एक घटना हुई। भीड़ ने एक कालौनी में तोड़फोड की जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है। जिसके पीछे झूठी अफवाहों का हाथ रहा। यहीं नहीं कई जगह इन अफवाहों के चलते ही मॉब लिंचिंग की भीड़ कई लोगों को मौत के घाट उतार चुकी है। भीड़ के हाथों हो रही मौतों को रोकने के लिए बुधवार को सीओ मांट कैलाश चंद पांडेय और एसडीएम श्याम अवध चौहान ने सुरीर कोतवाली में गणमान्य लोगों की बैठक कर मॉब लिंचिंग के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को भीड़ तंत्र को पीटने का अधिकार नहीं है, यदि भीड़ ने उसे पकड़ लिया है,तो उसे तुरन्त पुलिस के हवाले करे। जिससे कानून के आधार पर उसके खिलाफ कार्यवाही हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे अफवाह फैलाने वाले का नाम पुलिस को अवश्य बतायें। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*