सूचना देने में लापरवाही न बरतें, हो सकता है जुर्माना: राजीव कपूर

जनसूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारियों के प्रशिक्षण में भाग लिया राज्य सूचना आयुक्त ने
मथुरा। राज्य सूचना आयुक्त राजीव कपूर यहां के पं. दीनदयाल उपाध्याय वेटनरी विश्व एवं गौ संवर्धन केन्द्र में जन सूचना अधिकारी प्रथम व अपीलीय अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम का हर विभाग पालन करें। इसके अंतर्गत सूचना देने में कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अन्यथा अवमानना होने पर कार्यवाही और जुर्माना हो सकता है।
बुधवार को सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के प्रावधानों के अंतर्गत जन सूचना अधिकारी प्रथम, अपीलीय अधिकारियों का प्रशिक्षण का आयोजन किसान भवन ने किया गया। प्रशिक्षण के बाद राज्य सूचना आयुक्त व मुख्य अतिथि राजीव कपूर ने पत्रकारों को बताया कि लोकप्राधिकारी अपने यहां अपने संबंधित विभागों के आंकड़े रखते हैं। जब पत्रकारों ने उनको बताया कि अधिकारी सूचना देने से कतराते हैं और सूचना नहीं मिल पा रहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सूचना देने में किसी प्रकार की आनाकानी नहीं करनी चाहिए। जो ऐसा करता हुआ पाया जायेगा उसके विरूद्ध कार्यवाही और जुर्माना का भी प्राविधान है। प्रशिक्षण में जनपद के 70 से 80 जन सूचना अधिकारी और अपीलीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*