इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है. इस वीडियो को देखने वाला कोई भी शख्स ये नहीं समझ पा रहा है कि इस वीडियो में जो उन्हें नजर आ रहा है वह खरगोश है या कौआ .
नॉर्वे यूनिवर्सिटी ओस्लो में बायलॉजिकल साइकेट्री में सीनियर रिसर्चर डेनियल क्विंटाना ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है. डेनियल ने वीडियो के कैप्शन में खरगोश का जिक्र किया है, लेकिन लोगों को वीडियो में काला कौआ नजर आ रहा है, जिसकी वह गर्दन सहला रहे हैं.
अब वीडियो देखकर आप भी फैसला कर लीजिए कि आपको खरगोश दिख रहा है या कौआ?
Rabbits love getting stroked on their nose pic.twitter.com/aYOZGAY6kP
— Dan Quintana ???? (@dsquintana) August 18, 2019
Sounds like theology based on Looney Tunes. pic.twitter.com/l7eo7i5dma
— Derek McNeil (@Schfooge) August 20, 2019
The optical illusion came to life, it's official, someone has a magic pen!!! pic.twitter.com/EDX84LTzT8
— Keisha Renee (@Broadwaybandit5) August 20, 2019
CNet डेनियल क्विंटाना इस वीडियो को देखकर खुद चक्कर में पड़ गए. उन्हें लगा कि वीडियो में एक चिड़िया है. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि यह वीडियो एक चिड़िया का है. जैसा कि आप आंख के बीच में पारदर्शी झिल्ली देख सकते हैं (खरगोशों में इस तरह की झिल्ली नहीं होती) और कानों की पोजीशन भी थोड़ी अजीब है.”
डेनियल क्विंटाना ने कहा जिसे आप चिड़िया की चोंच समझ रहे हैं, अगर आप उसे गौर से देखंगे तो पाएंगे कि असल में ये कान हैं.
Leave a Reply