गाजा के पीड़ितों के लिए खुले मदद के दरवाजे

Israel-Hamas War update

Israel-Hamas War: सिर्फ 4 घंटों के इजरायल आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कई बड़ी बातें कहीं. सबसे बड़ा बयान उन्होंने इजरायल के दुश्मनों को दिया कि इजरायल अकेला नहीं है, अमेरिका उसके साथ खड़ा है. गाजा के अस्पताल में हुए रॉकेट अटैक में 500 मौतों पर बाइडेन ने इजरायल को क्लीनचिट देते हुए कह दिया है कि ISIS से भी बदतर हमास के खिलाफ इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है. साथ ही अमेरिका ने हमास पर प्रतिबंध लगा दिया.

इस बीच बाइडेन के आह्वान पर इजरायल ने मिस्र को गाजा पट्टी में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने की घोषणा कर दी है. वहीं गाजा के पीड़ितों के लिए मदद का ऐलान भी अमेरिका की तरफ से किया गया है. लेकिन अमेरिका के इस प्रस्ताव पर इजारयल ने तीन शर्तें रख दी हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्होंने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए $100 मिलियन की घोषणा की है. इस फंड से 10 लाख से अधिक विस्थापित और संघर्ष प्रभावित फिलिस्तीनियों को मदद मिलेगी. बाइडेन ने कहा कि हमारे पास ऐसे तंत्र होंगे ताकि यह सहायता जरूरतमंदों तक पहुंचे – हमास या आतंकवादी समूहों तक नहीं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*