निधन पर श्रीपरशुराम महापंचायत ने जताया शोक
मथुरा। श्री परशुराम महापंचायत के बैनर तले मंडी रामदास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर डा.चन्द्र किशोर पाठक के निधन पर समिति के पदाधिकारियों एवं विप्र समाज द्वारा स्व. पाठक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने दो मिनट का मौनरखर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि स्व. पाठक की कमी विप्र समाज को खलेगी।
श्री परशुराम महापंचायत के पदाधिकारियों ने कहा कि पाठक जी ने ब्रज संस्कृति, यमुनाजी एवं अन्य आन्दोलनों से जुड़े रहकर विप्र समाज को अग्रणी स्थान पर खड़ा कर दिया। प्रथम शोभायात्रा में श्री पाठक जी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने ब्राह्मणों को समाज में उच्च पद पर आसीन किया। विप्र समाज द्वारा ब्रज में निकाली गई प्रथम शोभायात्रा भी श्री पाठक जी की प्रमुख देन है। उन्होंने सभी धर्मों को एकता का संदेश देते हुए कर्तव्यनिष्ठा के पद पर अग्रणी रहने का मार्ग प्रशस्त किया। उनके विचार सभी को एक साथ लेकर चलने के लिए थे। वह समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए तन, मन, धन से हमेशा तैयार रहते थे। वह निर्धन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हौंसला देते रहते थे। पं. अनिल परशुराम ने कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने संघर्षशील रहते हुए समाज को एक नई दिशा दी। आने वाले 12 अक्टूबर को अंतरर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष डा.चन्द्रकिशोर पाठक की याद में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी विप्रजन, देश-विदेश, कस्बा, गांवों व सभी प्रान्तों से भारी संख्या में विप्रजन एकत्रित होंगे और यह कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा भी देगा।
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मनोज शर्मा ने कहा कि डा.चन्द्र किशोर पाठक जी का स्नेह हम कभी भूल नहीं पायेंगे। उन्होंने विप्र समाज के लिए जो योगदान दिया है शायद ही किसी ने दिया हो। उनकी अंतिम यात्रा व शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ऐसी अपार भीड़ पूज्य संत व गणमान्य व्यक्ति के लिए ही दिखाई देती है। भगवान उनको अपने श्रीचरणों में जगह दे।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पं.अनिल परशुराम, भाजपा के वरिष्ठ नेता एस.के. शर्मा, सोहन लाल कातिब, दिवाकर आचार्य, नारायण गौड़, बंशीलाल शर्मा, यामिनी रमण शर्मा, ललित स्वामी, कृष्ण कुमार शर्मा, टुनटुन, मुनमुन, राजनारायण, बिहारी लाल वशिष्ठ, मुकेश कुलश्रेष्ठ, बसंत किशोर पाठक, राकेश जैन, योगेश मीना, बंटी शर्मा, योगेश मीना, पप्पू पहलवान, मुकेश ठाकुर, गोपाला ठाकुर, रज्जू, गुड्डा पाठक, गोविन्दा ठाकुर, आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply