वृंदावन वासियों में बंदर नहीं पकड़े जाने से है रोष व्याप्त
वृन्दावन (मथुरा)। बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में बंदरों का आतंक दिनप्रतिदिन बढता जा रहा है। यहां के बन्दर इस कदर बेखौफ हैं कि कभी वह बुजुर्ग, कभी महिला और कभी बच्चों पर हमला करने से नहीं चूक रहे। बुद्धवार को भी नगर के कैलाश नगर इलाके में स्कूल जाने के लिए घर से निकली मासूम पर हिंसक हो चुके बंदरों ने हमला कर दिया। जिससे मासूम बच्ची बुरी तरह गायल हो गई। बंदरों को पकड़ने के जिला प्रशासन और नगर निगम दाबे निरर्थक साबित हो रहे हैं।
वृंदावन के कैलाश नगर में रहने वाले राजीव तिवारी की बेटी प्रांजल हेरिटेज स्कूल में प्ले स्कूल की छात्रा है। प्रांजल स्कूल जाने के लिए घर से निकली तभी उस पर बंदरों के एक झुंड ने हमला कर दिया। बंदरों के हमले में प्रांजल बुरी तरह घायल हो गयी। स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे उसको बचाया परिजन उसे इलाज के लिए डाक्टर के पास ले गये।
बतादें कि बंदरों को पकड़वाने के लिए वृंदावन के लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किये गये लेकिन हर बार उनको सिर्फ अश्वासन ही मिला। ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्या का समाधान कराया और ना ही जिला प्रशासन ने। वृंदावन में कोई दिन ऐसा नहीं जाता होगा जब बंदर किसी को हमला करके घायल न कर देते हों।
Leave a Reply