![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-16.52.28-678x381.jpeg)
यूनिक समय, वृंदावन। सप्त देवालय में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के बाद अब मंदिरों की नगरी के एक और मंदिर में डेÑस कोड को लागू कर दिया है। अब इस मंदिर में सभी महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से मर्यादित वस्त्रों को पहन कर दर्शन करने के लिए आने की अपील की गई है। मंदिर के मुख्य द्वार के दोनों ओर चस्पा की गई अपील में हर श्रद्दालु की नजर जाती है तो तारीफ किए बिना नहीं रहता है। कहते हैं कि यह एक अच्छी शुरुआत है।
यह मंदिर है कैलाश नगर आवासीय कॉलोनी में। कॉलोनी का यह सबसे बड़ा हरि मंदिर है। इस नाम से देश के कई और शहरों में भी मंदिर है। दर्शन करने के लिए मंदिर में आने वाली कुछ युवतियों के पहनावे को लेकर महाराज श्री का मन परेशान सा हुआ और उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए डेÑस कोड के दो पर्चे (पोस्टर) चस्पा कर दिए। इन पोस्टरों में साफ-साफ कहा गया है कि सभी महिला -पुरुष मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। हाफ पेंट, बरमुंडा, नाइट डेÑस आदि अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं आएं। डेÑस कोड के पोस्टर (परचे) लगने के बाद अब श्रद्दालु सोच समझकर ही मंदिर में प्रवेश करते हैं।
गौरतलब है कि सेवाकुंज क्षेत्र स्थित ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में पहले ही डेÑस कोड लागू कर दिया गया था। यदि इसी तरह से अन्य मंदिरों में इसी तरह से ड्रेस कोड लागू कर दिए जाए तो बड़े शहरों से आने वाले श्रद्धालु मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिरों में दर्शन करने के लिए आएंगे।
Leave a Reply