ड्रग्स केस: पापा चंकी पांडे के साथ एनसीबी ऑफिस पहुंची अनन्या, चल रही पूछताछ

मुंबई। ड्रग्स केस को लेकर NCB की जांच लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडेय के घर की तलाशी भी ली है। इसके साथ ही एनसीबी शाहरुख के घर मन्नत भी पहुंची है। तलाशी पूरी होने के बाद पूछताछ के लिए अनन्या पांडे को NCB ऑफिस भी बुलाया गया। बता दें कि अनन्या पापा के साथ एनसीबी ऑफिस पहुंच गई हैं। उनके साथ एक वकील भी हैं। आर्यन के वॉट्सऐप चैट से अनन्या के तार जुड़े होने की बात सामने आई है। वहीं, शाहरुख के घर ‘मन्नत’ पर भी एनसीबी की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि शाहरुख घर पर ही मौजूद हैं।

हाल ही में NCB को आर्यन खान की कुछ चैट मिली है, जिसमें वो बॉलीवुड की एक उभरती एक्ट्रेस से साथ ड्रग को लेकर बातचीत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सुनवाई के दौरान NCB ने इस चैट को सबूत के तौर पर कोर्ट के सामने पेश किया था। ऐसे में आर्यन को जमानत न मिल पाने की एक वजह उनके खिलाफ ये अहम सबूत भी हो सकता है। वहीं, NCB के कुछ अधिकारी शाहरुख खान के मुंबई स्थित बंगले ‘मन्नत’ पर भी पहुंचे। टीम के अधिकारी वीवी सिंह ने बताया कि आर्यन से संबंधित कुछ पेपर वर्क पूरे करने वो मन्नत पहुंचे थे। टीम ने आर्यन के घर एक नोटिस दिया है, जिसमें लिखा है कि अगर उनकी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परिवार के पास है तो उसे जमा करा दें।

आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उनके वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी। तब तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जस्टिस नितिन सांबरे से बेल की सुनवाई के लिए तारीख मांगी थी। सतीश मानशिंदे ने इस शुक्रवार या अगले सोमवार को बेल पर सुनवाई की गुजारिश की थी। हालांकि, जस्टिस सांबरे ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते 26 अक्टूबर को तय की है।

बता दें कि आर्यन खान 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 मिला है। आर्यन की 14 दिन की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर को खत्म हो रही है। आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के क्रूज कार्डेलिया से पकड़ा था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*