ड्रग्स कनेक्शन: CCB ने अभिनेत्री के घर मारा छापा, हिरासत में लिया

रागिनी
रागिनी

कर्नाटक. केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने ड्रग मामले में बेंगलुरु में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी के घर पर छापा मारा है। फिर कुछ देर बाद अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया। 21 अगस्त को पुलिस ने कुछ हाईप्रोफाइल ड्रग्स पेडलर्स को हिरासत में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ड्रग्स पेडलर्स कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। इसके बाद से ही नारकोटिक्स की जांच चल रही है, जिसमें कई सेलेब्रिटीज के नाम सामने आए हैं।

सोशल मीडिया: आलिया भट्ट ने ट्रोल होने के बाद शेयर की पोस्ट, लिखा,,,

रागिनी ने घर पर छापा मारने पहुंची सीसीबी की टीम

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रागिनी के दोस्त रवि ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रागिनी का नाम लिया था। सीसीबी ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था।

अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी

रागिनी द्विवेदी मॉडल और फिल्म अभिनेत्री हैं जो दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती हैं, मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने काफी काम किया है। एक मॉडल के रूप में उन्होंने 2008 फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की उपविजेता रही थी और 2009 पैंटालून फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फेमिना मिस ब्यूटीफुल हेयर का पुरस्कार जीता था।

सुशांत केस: शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत आमने-सामने, अभिनेत्री ने पूछा- मुंबई क्या,,,

वीर मदकरी (2009) नाम की फिल्म उनकी पहली फिल्म थी। उन्होनें कई सफल कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया। केम्पे गौड़ा (2011), शिव (2012), बंगारी (2013) और रागिनी आईपीएस (2014) जैसी कन्नड़ फिल्मों में अभिनेत्री रहीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*