गोवर्धन (मथुरा)। आगरा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने शुक्रवार को नशे में धुत होकर गोवर्धन में शराब के ठेके पर एसएलआर राइफल से हवाई फायर कर डाला। हवाई फायर होते ही आसपास भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची गोवर्धन पुलिस ने सिपाही का पकड़ लिया और मेडिकल कराया। गोवर्धन पुलिस उत्पात करना तो स्वीकार कर रही है, पर हवाई फायरिंग करने से इनकार कर रही है।
इगलास (अलीगढ़) निवासी गौरव चौधरी पुत्र केपी सिंह सिपाही है। वर्तमान में यह आगरा पुलिस लाइन में तैनात है। गोवर्धन में ससुराल होने के चलते सिपाही आया हुआ था। मथुरा रोड पर गोवर्धन में शराब के ठेके पर शराब न देने पर सिपाही ने एसएलआर राइफल से हवाई फायर कर दिया। हवाई फायर होते ही आसपास के लोगों मेें भगदड़ मच गई। सूचना गोवर्धन पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को पकड़ लिया। सिपाही की डाक्टरी कराई गई। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि सिपाही ने फायरिंग नहीं की है, पर वह नशे में धुत था। एसएलआर राइफल को लहराकर सिपाही ने उत्पात मचाया है। उसकी एसएलआर को कब्जे में लेकर आगरा पुलिस के अफसरों को जानकारी दे दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल सिपाही की ड्यूटी सीतापुर चुनाव में लगी हुई है।
Leave a Reply