मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने विवादों को लेकर चर्चा का विषय हमेशा ही बनी रहती हैं, कभी तो प्रदेश पुलिस बदमाशों के एनकाउंटर में पिस्टल नहीं चलने पर मुंह से ठाएं ठाएं करती हैं, तो कभी पुलिस मुनादी के लिए घोड़े पर सवार होकर निकल जाती है और नाबालिग से अपना घोड़े की लगाम खिंचवाते हैं, सभी कायदे कानूनों को ताक में रखकर अपना कारनामा दिखाती रहती है, ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद के बिलारी थाना की स्योंडारा चौकी का है, जहां नशे में दरोगा जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नशे में धुत दारोगा ने चौकी में जमकर किया हंगामा
मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के स्योंडारा चौकी पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत दरोगा ने चौकी में जमकर हंगामा कर दिया। चौकी में तैनात अपने साथी दारोगा के साथ अभद्रता, साथी पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से दोनों दरोगा का बीज बचाओ कराया। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
चौकी इंचार्ज सुधीर मलिक का कहना है कि दरोगा अमरीश कुमार पूरे दिन शराब के नशे मेंं रहते और लोगोंं से अभद्रता और गलत व्यवहार करते हैं। वहीं नशे में धुत दरोगा अमरीश कुमार का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने उनको रखा हुआ सामान चौकी में फेंक दिया है,जिसमें दोनों में विवाद हो गया लेकिन चौकी इंचार्ज ने अपने ऊपर लगाए विवादों को सिरे से खारिज कर दिया।
दारोगा रोजाना शराब पीकर करते हैं हंगामा
चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार ने बताया कि चौकी पर तैनात अमरीश कुमार दरोगा है। उन्होंने गलत आरोप लगाया है। उनका सामान किसी ने नहीं फेका है। उस समय यह पब्लिक के लोग भी मौजूद थे, तो उन्होंने अपना सामान खुद ही बाहर फेंककर वीडियो बनाना शुरु कर दी, जो भी आरोप मुझ पर लगाए गए हैं, वह सभी झूठे हैं। दरोगा अमरीश कुमार प्रतिदिन ड्रिंक करते हैं, प्रतिदिन ड्रिंक करते हैं। ये बात उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराई जा चुकी है। एसएसआई साहब यहां पर आए थे और इनको अपने साथ लेकर गए लेकिन वह फिर वापस भाग कर आ गए।
इंस्पेक्टक का आरोप
चौकी इंचार्ज का आरोप है यह प्रतिदिन ड्रिंक करते हैं,और ड्रिंक करके ओवर होने के बाद अधिकारियों आने के बाद इनको अपने साथ थाने ले गए लेकिन यह फिर दोबारा मोटरसाइकिल से आए और अभद्रता करने लगे।
एसआई अमरीश कुमार के अलग ही तेवर
विवाद होने के बाद वापस चौकी पर पहुंचे दरोगा अमरीश कुमार का तो अलग ही तेवर था। अमरीश कुमार चौकी के बाहर मसाला खाने के लिए निकाल रहे थे, तो वही एक युवक ने उनकी वीडियो बनाना शुरू कर दी। युवक ने दरोगा से पूछा, क्या आप वर्दी में ही मसाला खाएंगे ? तो दरोगा ने कैमरा पर झूठ बुलाना शुरू कर दिया। बोले, मैं कभी ड्रिंक नहीं करता। हालांकि उनकी जुबान की लड़खड़ाहट उन्हें ही धोखा दे रही थी।
मुरादाबाद पुलिस के कारनामें विवादों में
लगातार मुरादाबाद पुलिस अपने कारनामों को लेकर विवादों में रहती है। आज तो चौकी इंचार्ज ने अपने चौकी पर तैनात दरोगा पर ही रोज नशे में रहने का आरोप लगाया है और वायरल वीडियो में भी दरोगा नशे में लग रहे हैं। मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है। आला अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात की हैं।
Leave a Reply