नई दिल्ली। दुबई के एयरपोर्ट पर पिछले काफी समय से गोल्ड बार चैलेंज चल रहा है. इस गोल्ड बार चैलेंज की खास बात ये है कि जो कोई भी इस चैलेंज को पूरा करेगा उसे 20 किलो सोना जीतने का मौका मिलेगा. इस सोने को जीतने के लिए आपको बहुत छोटा सा काम करना है. इस चैलेंज को लेने वाले व्यक्ति को केवल एक बॉक्स में रखे सोने के बार को उठाना है. हां यहां पर बताने वाली बात यह है कि इस बॉक्स में एक छोटा का होल (छेद) है, जिसमें केवल एक हाथ जा सकता है.
इस होल में से हाथ डालकर सोने के बार को उठाना होगा. ये चैलेंज भले ही देखने में काफी आसान दिखाई देता हो लेकिन इसको अभी तक कोई भी पूरा नहीं कर सका है. जो यात्री दुबई एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं वह एक बार इस बॉक्स के साथ अपनी किसमत जरूर आजमां रहे हैं।
सोशल मीडिया गोल्ड बार चैलेंज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस चैलेंज में हाथ आजमाने वाले लोग बॉक्स के अंदर हाथ डालते हैं और सोने का बार उठाने की हर मुमकिन कोशिश करते है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सोने के बार को उठाने में तो कामयाब हो गए है लेकिन उसको बाहर निकालना उनके लिए आसान नहीं रहा।
इस चैलेंज की क्या है खासियत
एक बॉक्स के अंदर 20 किलो का सोने का बार रखा हुआ है।
पारदर्शी दिखने वाले बॉक्स में एक छोटा सा होल है, जिसमें हाथ डालकर सोना निकालना है।
अगर आप सोने का बार उठाकर उसे निकाल लेते हैं तो आप उसे अपने घर ले जा सकते हैं।
Dubai airport. Take it if you can. pic.twitter.com/3dJhIO6E31
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) March 26, 2019
Leave a Reply