फरीदाबाद। हैदराबाद से दिल्ली जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस में आग लग गई है। आग रसोई यान के कक्ष में शार्ट सर्किट होने से बताई जा रही है, फिलहाल गाड़ी की दोनों बोगियों को अलग कर दिया गया है। अभी तक किसी भी सवारी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हालांकि रसोई यान में गैस सिलेंडर होने के डर से इसके फटने का खतरा बना हुआ है। इधर, रेलवे विभाग के कर्मचारी यात्रियों को दूर हटा रहे हैं। मौके पर अब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचने लगी हैं। यात्रियों को ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतार लिया गया है सभी यात्री रेलवे ट्रैक पर सुरक्षित हैं।
यह घटना बल्लभगढ़ में गांव जाजरू के पास हुई है। आग लगने के कारण अप और डाउन की गाड़ियों को रोक दिया गया है। अभी असावटी और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच तेलंगाना एक्सप्रेस खड़ी है। ताजा जानकारी के मुताबिक आग बुझाने में ट्रेन में लगाए गए सभी गैस सिलेंडर समाप्त हो चुके हैं।
जिस बोगी में आग लगी थी उसे अलग कर यात्रियों को दोबारा ट्रेन में चढ़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं। ट्रेन में यात्रियों के पूरी तरह बैठने के बाद आगे के लिए रवाना किया जाएगा। हालांकि रवाना करने से पहले ट्रेन की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इधर यात्री ट्रेन में आग लगने के कारण काफी परेशान और डरे हुए दिखे। सभी ने भगवान का शुक्रिया जताते हुए कहा कि आज बड़ा खतरा टल गया।
Leave a Reply