शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव न्याजूपुरा निवासी रमजानी अहमद की बेटी गुलशन (30) का निकाह करीब दस साल पूर्व मोहल्ला किदवईनगर निवासी शादी-समारोह में हलवाई का काम करने वाले राशिद से हुआ था। दंपती के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां इलमा (8), इकरा (5), अरवीरा (4) और इकलौता बेटा रिहान (3) शामिल हैं। सोमवार देर रात गुलशन ने अपनी ससुराल में तीन बच्चो रिहान, इकरा व अरवीरा को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद खुद भी पी लिया था, जबकि इलमा घर से बाहर होने के कारण उसे जहरीली कोल्ड ड्रिंक नहीं पिलाई जा सकी। तीनों बच्चों व महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां रिहान और उसकी मां गुलशन को मृत घोषित करते हुए दोनों बेटियों को मेरठ रेफर कर दिया गया था। मेरठ में दोनों बेटियों इकरा व अरवीरा अभी भी जिंदगी-मौत के बीच झूल रहीं हैं।
वहीं मंगलवार सुबह गुलशन के मायके वाले दर्जनों ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे और उसके शौहर राशिद पर तीनों बच्चों व गुलशन को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर देने का आरोप लगाया। गुलशन के बड़े भाई तनवीर अहमद ने बताया कि करीब एक साल से लगातार राशिद द्वारा गुलशन के साथ मारपीट की जा रही थी। इस प्रताड़ना से गुलशन का मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था, जिसका उपचार कराया जा रहा था। आरोप लगाया कि सोमवार रात भी राशिद ने ही गृहक्लेश के चलते गुलशन व तीनों बच्चों को जहर दिया। परिजन व ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में हंगामा भी किया, जिन्हें पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत किया गया। उधर, देर रात तक कुछ लोगों दोनों पक्षों में समझौता कराने को प्रयासरत है।
Leave a Reply